लखीमपुर खीरी: राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल होते ही लखीमपुर मे दिखा जश्न का माहौल

लखीमपुर खीरी। गुरुवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में अटेवा प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा उपस्थित रहे। बैठक का एजेंडा राजस्थान में गहलोद सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली करने के लिए राजस्थान सरकार का आभार प्रकट करना रहा।

घोषणा सुन राजस्थान कर्मचारियों में दौड़ी खुशी की लहर

बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने बताया कि अटेवा और एनएमओपीएस के लगातार संघर्ष से 23 फरवरी को राजस्थान सरकार द्वारा बजट सत्र 2022-23 में पुरानी पेंशन बहाली करने की घोषणा की गई। इस घोषणा के द्वारा राजस्थान के शिक्षक कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई, साथ ही उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षक कर्मचारियों में पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद और बढ़ गई है। उन्होंने बताया की हम राजस्थान सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने शिक्षक कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा अपने बजट में की है।

हम सभी को उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों व केंद्र सरकार द्वारा भी पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन का समर्थन व सम्मान किया जाएगा और वह भी पुरानी पेंशन बहाल करेंगे वहीं आज अटेवा के संघर्षों का प्रतिफल मिलना शुरू हो गया है। मुख्य वक्ता एवं अटेवा प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने की खबर से राजस्थान ही नहीं वरन पूरे देश के शिक्षक कर्मचारी खुश हैं।

चुनावी मुद्दा बना पेंशन

राजस्थान पेंशन बहाली वाला पहला राज्य बना जिसने पुरानी पेंशन पुनः बहाल की है और इसी क्रम में अब अन्य राज्य भी पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में भी पुरानी पेंशन मुख्य चुनावी मुद्दा बना हुआ है और वोट फ़ॉर ओपीएस खूब चल रहा है। उन्होंने प्रदेश के समस्त शिक्षक कर्मचारियों से अपील की है कि वह अपने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर एकजुट रहें और इसी मुद्दे पर मतदान करें जिससे यूपी में भी पुरानी पेंशन बहाली का मार्ग प्रशस्त हो सके। बैठक का संचालन डॉ0 कमल किशोर मौर्य ने किया।

इस मौके पर संतोष कुमार वर्मा, ओम प्रकाश, सुरेंद्र मौर्य, सुनील प्रकाश, उमेश चौरसिया, बलवीर यादव, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, सतीश वर्मा, सोमेंद्र मौर्य, अमित शुक्ला, वीरेंद्र सिंह पटेल, हरिशंकर वर्मा, कमलेश यादव, नगेंद्र वर्मा, अवधेश प्रताप सिंह, मनोज वर्मा, राजेश यादव, राजेश वर्मा, रामानुज वर्मा, माधव चतुर्वेदी, रिपुंजय सिंह पटेल, पंकज वर्मा, राम सजीवन विश्वकर्मा, आनंदपाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें