शादी डॉट कॉम के फाउंडर बने पटना वाले खान सर के फैन, कही ये बात

Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल ‘पटना वाले खान सर’ के मुरीद हो गए. अनुपम मित्तल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पटना वाले खान सर का एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- ”क्या शानदार वीडियो है. यकीन नहीं होता कि #राष्ट्रगान को इस तरह से डिजाइन किया गया था या स्पष्टीकरण को फिर से तैयार किया गया है, लेकिन किसी भी तरह से, #भारत-इतिहास और भूगोल के बारे में सीखने और सिखाने का शानदार तरीका है.”

दरअसल खान सर अपने स्टूडेंट्स को जनरल नॉलेज की क्लास में भारत का नक्शा समझा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने चुटकियों में ‘राष्ट्रगान’ के जरिए भारत की भौगोलिक विशेषताओं को रेखांकित कर सभी छात्रों को रोमांचित कर दिया. इसी क्लास का वीडियो शेयर कर चर्चित रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के जज और Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल ने पटना वाले खान सर की खूब तारीफ की.

अनुपम मित्तल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि- ‘खान सर, मैं आपके काम और युवाओं को शिक्षित करने के आपके नेक प्रयास से प्रभावित हूं सर…. तुस्सी कमाल हो..

कौन हैं पटना वाले खान सर? इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. खान सर पटना में जीएस की कोचिंग चलाते हैं. उनके यू-ट्यूब चैनल ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ काफी लोकप्रिय है. इस चैनल के डेढ़ करोड़ फॉलोअर हैं. खान सर की विशेषता ये है कि वो सामान्य अध्ययन व करेंट अफेयर्स को सरल भाषा और ठेठ बिहारी अंदाज में अपने स्टूडेंट्स को ऐसे समझाते हैं कि छात्र उसे जीवनभर नहीं भूलता.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें