हर्रैया/बस्ती। प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में विद्यालय परिवार द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने गीत और नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं ने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर मौजूद अभिभावकों गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला ने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक देश है प्रत्येक पांच वर्ष पर जनता मतदान करके अपनी आकांक्षा के अनुरूप सरकार का चयन करती है। भारत विश्व का सबसे बड़ा और प्राचीन लोकतंत्र है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे मौजूद छात्र छात्राएं
मतदान अधिकार के साथ राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त अवसर तथा कर्तव्य भी है। उन्होंने कहाकी राष्ट्रीय सुरक्षा तथा देश के विकास के लिए हमें मतदान का प्रयोग बिना भय या लालच के करना चाहिए। चुनाव आयोग दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिकों के मतदान को सुनिश्चित कराने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराया है। प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला ने मौजूद लोगों को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया।छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रभाव शाली मंचन कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
अंत मे राष्ट्रहित में करें मतदान, पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। नुक्कड़ नाटक में महक, साक्षी, अंकुश, सादिया, आदर्श, खुशबू, नताशा, उत्कर्ष आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रधान प्रतिनिधि राम सुरेश चौधरी, संदीप सिंह, सुरभि पटेल,विनय गुप्ता, कृष्णावती,कौशिल्या, के साथ अभिभावक तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।