भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए कई संस्थाएं व लोग निस्वार्थ भावना से कार्य करते हैं। इन्ही में से एक है यूथ फॉर सोसायटी जिसने सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें कई लोगों से रक्तदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने लोगों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील भी की। यूथ फॉर सोसायटी की ओर से सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यूथ फॉर सोसायटी के संयोजक दीपक पांडे ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हम रक्तदान करके कई जीवन बचा सकते हैं। आज के समय में जो महामारी चल रही है उसे देखते हुए हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। यूथ फॉर सोसायटी लगातार रक्तदान शिविर लगाकर युवाओं को रक्तदान के लिए जागरुक करने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में राजकमल पुंडीर, रजत गौतम, कमल सैनी, गौरव त्यागी, आशीष पाल, शुभम पाल, रुपेश, विजयपाल, नवनी चौधरी, शिवम यादव, आकाश गौतम, सुमित आहूजा आदि शामिल रहे।