
परिजनों ने भारत सरकार के दूतावास से बच्चों को स्वदेश लौटाने की माँग की
भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। जरवल के मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दो छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं परिजनों ने सरकार से सुरक्षित लाने की गुहार लगाई है l जरवल निवासी डॉक्टर बाबू राम यादव का पौत्र अभय यादव यूक्रेन के जिफोरजिया स्टेट में मेडिकल की पढ़ाई करने गया हुआ है जहां पर रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच फंस गया है l छात्र से बात करने पर पता चला है कि सायरन बजते ही फ्लैट के नीचे बने बैंकरो में जाना पड़ता है तथा इमरजेंसी में खाने पीने की व्यवस्था किसी तरह से करनी पड़ रही है इसी तरह जरवल के ग्राम सपसा दिकोलिया निवासी मनोज कुमार सिंह का पुत्र शिवेंद्र सिंह मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है जो यूक्रेन की राजधानी में ही रहता है जहां पर इस समय भीषण युद्ध चल रहा है दो दिन पूर्व युद्ध के डर से एक दर्जन से अधिक छात्रों के साथ भागकर पोलैंड बॉर्डर पर आ गया है

जहां पर रहने खाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं मिल रही है काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उनके पिता मनोज कुमार सिंह का परिवार इस बात को लेकर काफी परेशान नजर आ रहा है तथा सरकार से बच्चों की वतन वापसी की गुहार लगाई है फंसे हुए मेडिकल छात्रों।परिजनों ने सरकार से सुरक्षित लाने की गुहार लगाई है।