
तेलंगाना में शनिवार को एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस गंभीर हादसे में एक महिला ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। ये हादसा तेलंगाना के नालगोंडा जिले में हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला पायलट की पहचान महिमा गजराज के नाम से हुई है। ये विमान एक निजी फाइलिंग एकेडमी फ्लाईटेक एविएशन एकेडमी का है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी जानकारी दी और दुख जताया।
कैसे हुआ तेलंगाना में ये हादसा:
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान – फ्लाईटेक एविएशन सेसना 152 ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के माचेरला से उड़ान भरी थी। माना जा रहा है कि जमीन से टकराने से पहले यह एक बिजली के खंभे से टकराया। यह आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सीमा के पार उड़ रहा था और तेलंगाना में नलगोंडा जिले के तुंगतुर्थी गांव में एक कृषि क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीड़िता ट्रेनी पायलट महिमा इस संस्थान में कमर्शियल पायलट कोर्स कर रही थी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा:
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “तेलंगाना के नलगोंडा में एक प्रशिक्षण विमान के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। एक जांच दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। दुर्भाग्य से, हमने स्टूडेंट पायलट को खो दिया है।
पुलिस के द्वारा सूचना के मुताबिक:
पुलिस के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद ही महिला पायलट की मौत हो गई। हादसे में विमान पूरी तरह टूटा हुआ नजर आया और इससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि इस मामले में ज्यादा जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी। इसके अलावा निजी एविएशन इंस्टीट्यूट की तरफ से इस मामले में कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।