अतुल शर्मा
गाज़ियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद विकास के तत्त्वाधान में डॉ. पी.के. जैन व डॉ. स्वप्न जैन के सहयोग से मोतियाबिन्द के निःशुल्क ऑपरेशन के 32वें वार्षिक शिविर का आयोजन किया गया। सात दिन चले इस कैंप में दूर दराज से आये 147 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन किए गए।
क्लब के सचिव सतीश चन्द मित्तल ने जानकारी दी कि कुल 510 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 147 को ऑपरेशन के योग्य माना गया। सभी 147 मरीजों का निःशुल्क लेंस डालकर ऑपरेशन किया गया तथा उनके ठहरने, दवाइयां व चश्मे आदि की व्यवस्था भी कैंप की तरह से निशुल्क ही की गयी।
सभी मरीजों को कल छुट्टी दे दी गई। इस मौके पर हुए कार्यक्रम में डॉ पीके जैन और डॉ स्वप्न जैन के साथ रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद विकास के राजेश अग्रवाल, योगेश गर्ग, राज कौशिक, दिव्या अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, सुरेश गुप्ता, पवन गुप्ता, दिनेश मित्तल, आशुतोष गुप्ता, के.के. कोहली, अजय जैन, अमित गुप्ता, दीपक गुप्ता, नीरज गुप्ता, राकेश मोहन गुप्ता, डॉ. गोपेश अग्रवाल, एस. सी. मित्तल, अजय जैन, सहदेव भारद्वाज, अंसुल गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, डॉ. राकेश चंद्रा, डॉ. नलिनी जैन, रेखा गर्ग, पूनम मित्तल, सचिन सारस्वत, सचिन कोहली, अभिषेक जिंदल सहित करीब 50 क्लब सदस्य उपस्थित रहे।