लखीमपुर खीरी में शिव नगरी छोटी काशी का होगा कायाकल्प…… 

पर्यटन सचिव ने भूमि उपलब्ध कराने के लिए डीएम को लिखा पत्र
छोटी काशी विकास संघर्ष समिति ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को दिया था ज्ञापन

गोला गोकर्णनाथ ( लखीमपुर खीरी)। छोटी काशी विकास संघर्ष समिति के गोला गोकर्णनाथ को पवित्र पर्यटन नगरी घोषित कर गोकर्ण कारिडोर बनाकर सौन्दर्यीकरण के प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सांसद अजय मिश्र टेनी और प्रदेश के पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी के प्रयासों से प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर काम शुरू होगा इसके लिए प्रदेश के पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है।

 छोटी काशी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष लोकेश कुमार गुप्त और महामंत्री महेश कुमार पटवारी ने खीरी सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर 21 अगस्त को छोटीकाशी को गोकर्ण कारिडोर बना पवित्र पर्यटन नगरी घोषित कर सौंदर्यीकरण कराने हेतु गोकर्ण कारि डोर के प्रस्तावित मानचित्र के साथ ज्ञापन दिया था ।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने समिति के ज्ञापन को अपने पत्र के साथ प्रदेश के पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी को भेज दिया था । पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने समिति के प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी में आश्वासन दिया था कि ज्ञापन उन्हें मिला है जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।नीलकंठ तिवारी के आश्वासन के बाद 11 फरवरी को पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को पत्र लिखकर गोकर्ण कारिडोर विकसित किए जाने हेतु आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।

सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के कार्यालय निदेशक अनंत किशोर ने बताया कि उनके कार्यालय में 22 फरवरी को पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम का पत्र प्राप्त हुआ है उन्होंने बताया कि मंत्री जी अपने संसदीय क्षेत्र के गोला गोकर्णनाथ मे गोकर्ण कारिडोर के प्रस्ताव पर व्यक्तिगत रूचि ले रहे हैं।

ज्ञापन में पंचतीर्थ पंच शिवलिंग का है उल्लेखगोला गोकर्णनाथ खीरी। छोटी काशी विकास संघर्ष समिति के ज्ञापन में गोला गोकर्णनाथ को पवित्र सरस्वती तट पर स्थित बता कर पद्मपुराण वर्णित पंचतीर्थ भद्र कुंड ,कोणार्क कुंड, मांड कुंड,पोनागृ कुंड और गोकर्ण कुंड और गोकर्ण क्षेत्र में स्थित गोकर्णेश्वर ,देवेश्वर, स्वर्णेश्वर,बटेश्वर और गदेश्वर पंचलिंग, सहित लक्ष्मण यती मंदिर ,मंगला देवी मंदिर , भूतनाथ मंदिर और कुआं, त्रिलोकीनाथ शिवालय सहित अन्य प्राचीन मंदिरों का उल्लेख कर प्राचीन पंचकोषीय परिक्रमा मार्ग निर्माण कर सौंदर्यीकरण की मांग की गई है।

पर्यटन नगरी के लिए अलग से जारी होती है राजाज्ञाछोटी काशी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष लोकेश कुमार गुप्त और महामंत्री महेश कुमार पटवारी ने बताया कि पवित्र पर्यटन नगरी घोषित करने के लिए प्रदेश के राज्यपाल द्वारा राजाज्ञा जारी की जाती है इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट