घाटमपुर। नगर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकलने वाली शिव बरात के लिए भूत बैताल की टोलियां आसपास क्षेत्र के गांव-गांव जाकर भक्तो को शिव बरात में आने का आमंत्रण देने के लिए निकली हैं। एक लोडर को सजाकर उसमें भूत बैताल की टोली आसपास क्षेत्रों में घूमकर गांव-गांव जाकर भक्तों को शिव बरात में शामिल होने का न्योता दे रहें हैं। गांव में भूत बैताल के टोली को देखने के लिए बच्चों की भारी भीड़ लोडर के पीछे चल देती हैं। बच्चे भी भूत बैताल के साथ भक्तों से शिव बरात में शामिल होने का आमंत्रण देते दिखाई दे रहें हैं।
एक मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर में निकलने वाली शिव बरात में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ बाबा भोलेनाथ की बरात में उमड़ती हैं। नगर में स्थित विभिन्न शिवालयों की साफ सफाई के साथ युवकों की टोली के द्वारा छतों पर केसरिया ध्वज लगाने की होड़ शुरू हुई। वही आयोजन को लेकर लोगों के बीच होर्डिंग लगाने को लेकर होड़ शुरू हैं। वही भक्त दर्जनों स्टाल लगाने के लिए जगह ढूढ़ रहें हैं। वही कूष्मांडा देवी मंदिर स्थित तालाब में नीचे स्टेज की साफ सफाई व सजावट चल रहीं हैं।