बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने रविवार देर रात रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के होस्ट के रूप में डिजिटल डेब्यू किया. शो के लॉन्च के मौके पर जारी एक बयान में, उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरा डिजिटल डेब्यू दो प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मों, ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर एक अनूठी और दिलचस्प अवधारणा के साथ हो रहा है. लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी शो में विशेष गेस्ट के रूप में दिखाई दीं
View this post on Instagram
‘लॉक अप’ में 13 लोकप्रिय सेलिब्रिटी प्रतियोगी 72 दिनों के लिए कंगना रनौत की जेल में बंद रहेंगे, जिसमें वे सबसे बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. कैदियों में निशा रावल, मुनव्वर फारुकी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा और बबीता फोगट शामिल हैं
रनौत ने अपने बयान में कहा कि दर्शक मेरी जेल में 13 विवादास्पद शख्सियतों के जीवन को पलटते हुए देखेंगे, जहां वे खतरनाक खेल खेलेंगे. शो के बारे में बोलते हुए, एकता कपूर ने कहा कि प्रतिभाशाली और गतिशील कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया गया भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘लॉक अप’ सभी के होश उड़ा देने वाला है। ‘लॉक अप’ का मंचन बड़े पैमाने पर किया गया है.
बता दें, रवीना टंडन की तारीफ करते हुए कंगना रनौत ने कहा, ‘आपके सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी का कोई कितना भी रीमिक्स कर ले, आपके सामने पानी कम चाय है’. कंगना रनौत का यह निशाना सीधा-सीधा कैटरीना कैफ पर था. बता दें, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में कैटरीना कैफ पर सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी का रीमिक्स फिल्माया गया था. वहीं, रवीना टंडन ने भी कंगना रनौत की तारीफ करते हुए कहा, ‘बातों के जरिए थप्पड़ मारने का जो स्टाइल है वो सिर्फ कंगना ही कर सकती हैं’.
‘लॉक अप’ रात 10.30 बजे से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर रोज स्ट्रीम होगा