गोंडा में महाशिवरात्रि पर बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर पर लगेगा मेला

जलाभिषेक करेंगे श्रद्धालु

खरगूपुर,गोंडा। महाभारत काल का प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक एवं पूजा अर्चन करेंगे। जलाभिषेक एवं मेला को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर ने मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्षेत्र के प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में कल मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य मेला का आयोजन होगा वही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय तथा आसपास जिलों के शिव भक्त विशालकाय शिव लाट पर दुग्ध जल पुष्प अर्पित करने के साथ ही पूजन अर्चन करेंगे । महाभारत काल के दौरान भीम द्वारा स्थापित इस मंदिर के प्रति लोगों का मानना है कि खासकर महाशिवरात्रि पर भगवान शिव शंकर सभी के कामनाएं पूरी करते हैं। मेले को कानपुर माहौल में संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम व प्रभारी निरीक्षक शतानंद पांडे मंदिर पहुंचकर साफ.सफाई प्रकाश पेयजल सुरक्षा आदि का जायजा लिया । मंदिर के महंत जगदंबा प्रसाद तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए प्रातः तीन बजे से मंदिर के गर्भ ग्रह को खोल दिया जाएगा देर रात शिव विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक सतानंद पांडे ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी उप निरीक्षक के साथ ही महिला एवं पुरुष आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें