जौनपुर : दबंग प्रधान ने करवाई एक बच्चें की पिटाई, पुलिस नही कर रही कार्रवाई

जौनपुर। खेतासराय थाना इलाके के शाहापुर के एक स्कूल के प्रबंधक के परिवार के बच्चें से मारपीट का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। बता दे परिवार के लोगो ने थाने में तहरीर देकर कैमरा के सामने आरोप लगाया है कि प्रधान और उनके गुर्गे से पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। और साथ ही कार्रवाई न करनी पड़े इसलिये पुलिस ने कहा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है।

मारपीट के मामले में पुलिस प्रधान के आगे नतमस्तक

आरोप है कि स्टेशन के समीप स्थित शाहापुर आइडियल स्कूल के प्रबंधक के शीतल प्रसाद यादव के नाती श्रेयांश 14 वर्ष की प्रधान भीम यादव की शह पर पिटाई की गई। दूसरे दिन भी उनके भाई और उनके गुर्गों द्वारा आवास पहुँचकर देख लेने की धमकी दी।  रविवार की शाम थाने पहुँचकर पूरे परिवार के लोगों ने शिकायत की है। मीडियाकर्मियों से दुखड़ा सुनाते हुए अंजू यादव ने कहा कि  प्रधान भीम यादव हमारे परिवार को प्रताड़ित कर रहे है, उनके शह पर मेरे भांजे को बुरी तरह पीटा गया है।

आरोपों की कराई जाएगी तहकीकात

मीडिया से बातचीत में गाड़ी में लादकर अपहरण का प्रयास किया गया। पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ़ एनसीआर दर्ज कर की है। पुलिस प्रधान के आगे नमस्तक है। हमे लगातार धमकी दी जा रही है, परिवार दहशत में है। इस बाबत पूछे जाने पर एसओ प्रकाश राय ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है, इस प्रकरण पर एनसीआर दर्ज की गई है आरोपों की तहकीकात कराई जाएगी।

चुनावी रंजिश में क्षवि को किया जा रहा है धूमिल: भीम यादव

खेतासराय जौनपुर स्कूल प्रबन्धक के परिवार के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी के बाबत शाहापुर गांव प्रधान भीम यादव ने कहा कि षडयंत्र के तहत जानबूझकर मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। हम चुनाव में व्यस्त है, आरोप पूरी तरह निराधार है। उनसे हमारी चुनावी रंजिश चल रही है। बेवजह आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस जाँच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

33 − = 24
Powered by MathCaptcha