जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के राजकुमार पुत्र लालमणि ग्राम महुली, रतनपुर, बाजार में अपनी मोटरसाइकिल यूपी, 62 एएन 3520 को खड़ी कर सामान लेने के लिए गया ही था, कि उसकी मोटरसाइकिल गायब हो गई, परैक्षा मोड पर अंग्रेजी शराब के दुकान की पटिया हटाकर 98000 के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया, सतीश कुमार पुत्र राधेश्याम ग्राम मद्दूपुर ने अपना जनरेटर किराए पर देने के लिए सट्टे के तहत उन का छोटा भाई सुशील कुमार जनरेटर लेकर कर्रा कॉलेज शहीद बाबा के पास शहजाद सिंह के मकान में लगाकर विद्युत कनेक्शन कर घर वापस चला गया।
सट्टे के हिसाब से जब वह जरनेटर लेने आया, तो पता चला कि ना ही वहां जनरेटर है, और ना ही सट्टा करने वाले दोनों युवक, युवकों द्वारा लिखे गए पते पर जब संपर्क किया गया तो पता चला कि दोनों फर्जी है, यह देख जनरेटर के मालिक के होश उड़ गए, उसने लिखित तहरीर चंदवकथाने पर दिया ही था कि, बलुआ, बलूई, निवासिनी संजू पुत्री राम के घर सफेद अपाचे के द्वारा दो युवक पहुंचे गहना साफ करने की बात कर उन लोगों ने संजू से घर में रखें सवा भर के झाले एक भर की सिकड़ी को साफ करने के बहाने मंगाया।
बता दे साफ करने के लिए गरम पानी की मांग की, जैसे ही संजू घर में गर्म पानी लाने के लिए गई दोनों बाइक सवार गहने के साथ फरार हो गए, दोनों घटनाओं की लिखित तहरीर तो थाने पर देदी गई है ऐसी ही एक घटना 1 हफ्ते पूर्व जरासी गांव में हुई थी, जिसमें कई महिलाओं के गहना साफ करने के बहाने एक महिला ने कई महिलाओं को कई लाख का चूना लगा दिया।
आज फिर विपिन कुमार सिंह पुत्र मान बहादुर सिंह ग्राम कछवन के मुर्गी के फार्म हाउस के ताले को तोड़कर उसमें लगे स्टेबलाइजर 10 किलो वाट पर हाथ साफ कर दिए, आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं की वजह से क्षेत्रीय लोग भयभीत हैं ,वही चंदवक पुलिस खुलासा करने में असमर्थ दिख रही है।