जौनपुर : रोवर्स रेन्जर्स प्रशिक्षण का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं कौशल विकास : डॉ अजय दुबे

जौनपुर। मैक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी केराकत  के प्रांगण में  पंचदिवसीय रोवर रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर  के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनपद जौनपुर के  रोवर्स रेंजर्स  संयोजक एवं टी डी कॉलेज के बी एड विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार दुबे ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास के साथ साथ राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करना तथा कौशल विकास करना है ।

वहीं उनकी शारीरिक, मानसिक, सामाजिक ,तथा आध्यात्मिक शक्तियों का पूर्ण विकास हो सके जिससे वे राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बन सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री जय मंगल सिंह ने किया उन्होंने स्काउट गाइड के द्वारा विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना के विकास पर विशेष बल दिया इससे अनुशासन में रहकर देश के विकास में अपना योगदान देते हैं और राष्ट्र को सबल तथा समर्थ बनाते हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ सिंह ने स्काउट गाइड द्वारा विद्यार्थियों के चारित्रिक विकास पर बल दिया और कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों के ज्ञानेंद्रियों का विकास होता है जिससे वे जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय हित में उपयोगी होते हैं । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गौरव कुमार श्रीवास्तव ने महाविद्यालय में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया।

स्काउट गाइड शिविर में प्रशिक्षक ज्ञान चंद चौहान, नितेश प्रजापति, निसार अहमद, सपना जैस्वार ने विद्यार्थियों को  पुल टेंट गठबंधन मार्च पास्ट ध्वजारोहण के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।  विज्ञान विभाग के विक्रम सिंह, रमेश यादव,, नीरज मौर्य, शुभम श्रीवास्तव,सुरेंद्र चौहान,उधम सिंह,साधना सिंह,दर्शना राय,ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें