पूरा देश डूबा भोलेनाथ के विवाह में, अलग अलग राज्यों में उमड़ा भक्तो का सैलाब

मंगलवार को बिहार समेत पूरा देश भोले बाबा की भक्ति में लीन हो गया। बिहार में भी अलग-अलग जिलों के मंदिर में आज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। महाशिवरात्रि के अवसर पर अहले सुबह से ही भक्त जलाभिषेक के लिए मंदिर के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं। महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। मंदिर को बल्ब और फूल की मालाओं से सजा दिया गया है। मंदिर की भव्यता और खूबसूरती और भी बढ़ गई है। इस दौरान बिहार के अलग-अलग जिलों से कई तस्वीरें भी सामने आई।

`

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 3 = 5
Powered by MathCaptcha