
BSNL ने हाल के कुछ महीनों में अपने ग्राहकों के लिए सस्ता और आकर्षक प्लान लॉन्च किया है. 197 रुपये का रिचार्ज ऐसा ही प्लान है जिससे एयरेटल, जियो से लेकर वोडा तक के प्लान सब फेल दिखेते हैं.
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जहां अपने प्रीपेड प्लान में बढ़ोतरी की है वहीं, BSNL ने हाल के कुछ महीनों में अपने ग्राहकों के लिए सस्ता और आकर्षक प्लान लॉन्च किया है. ये ऐसे प्लान है जो सस्ता रिचार्ज देने का दावा करने वाली कंपनी Jio के लिए भी बड़ी चुनौती है. BSNL का 197 रुपये का रिचार्ज ऐसा ही प्लान है जिससे एयरेटल, जियो से लेकर वोडा तक के प्लान सब फेल दिखेते हैं.
बीएसएनएल का 197 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान अब तक उपलब्ध सबसे आकर्षक रिचार्ज में से एक है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और फ्री एसएमएस का मजा मिलता है. 197 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है
वहीं इस प्लान में कुछ शर्ते हैं जिसके मुताबकि, 2GB डेली डेटा पहले 18 दिनों के लिए उपलब्ध होगा. उसके बाद 40 kbps पर इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. वैसे ही इस प्लान में पहले 18 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा. इसके बाद फोन कॉल्स करना चाहते हैं, तो आपको अपने प्लान को टॉप-अप करना होगा. हालांकि, इनकमिंग कॉल्स पूरे प्लान की वैलिडिटी (150 दिनों) के दौरान फ्री में चलती रहेंगी.
197 रुपये के प्लान में सुविधाएं सिर्फ शुरुआती 18 दिनों के लिए ही मिलती है. एक बार बेनिफिट्स खत्म होने के बाद, यूजर्स इंटरनेट और कॉलिंग सुविधाओं को जारी रखने के लिए टॉप-अप प्लान और डेटा वाउचर चुन सकते हैं. 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स बिना टॉप अप किए भी अपने बीएसएनएल नंबर का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं. यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया प्लान है जो बहुत अधिक कॉल रिसीव करते हैं लेकिन खुद कोई कॉल नहीं करते हैं.