भारत सरकार से आग्रह, यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों की हर संभव मदद कर भारत लाये – केजरीवाल

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के चलते कई भारतीय फंसे हैं. आकड़ों के मुताबिक यूक्रेन में फंसे इन भारतीयों की संख्या हजारों में हैं, इनमें वे छात्र भी शामिल हैं जो मेडिकल या फिर किसी अन्य क्षेत्र में पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे. ऐसे में यह छात्र और प्रवासी भारतीय मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं.

इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भारत सरकार को इस ओर ध्यान केंद्रित करने को कहा है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘यूक्रेन में बिगड़े हालातों के बीच भारतीय छात्रों समेत अन्य भारतीय भी मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. भारत सरकार से आग्रह है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को हर संभव मदद देते हुए जल्द से जल्द भारत लाएं. दिल्ली सरकार हर तरह के सहयोग के लिए केंद्र सरकार के साथ खड़ी है.’

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

25 − = 22
Powered by MathCaptcha