जुगाड़ : शम्सी ने जूते से जब किया फोन, तब इंस्टाग्राम पर मचा…

भले ही आईपीएल ऑक्शन (IPL 2022) में साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्मी को खरीदने के लिए किसी भी प्रकार के फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई है, लेकिन टी20 के नंबर वन गेंदबाज शम्मी ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी-20 चैलेंज में अपनी गेंदबाजी से लगातार जलवा बिखेर कर दिखा दिया है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदकर भारी भूल कर दी है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में शम्मी ने गजब की गेंदबाजी की और हैट्रिक विकेट लेने में सफल रहे. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शम्मी ने डोल्फिन के खिलाफ मैच में गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. इस टी-20 टूर्नामेंट में तबरेज Titans की टीम की ओर से खेल रहे थे. डोल्फिन के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा. लेकिन फाइनल में टाइटंस की टीम को रॉक्स टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन तबरेज शम्सी चर्चा का विषय रहे।

बताया जा रहा है कि 25 फरवरी को इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला गया था. डॉल्फिन के खिलाफ शम्मी ने अपनी हैट्रिक रुआन डी स्वार्ड्ट,ब्राइस पार्सन्स और फेहलुकवायो को आउट कर पूरी की थी. यहां पर भी विकेट लेने के बाद शम्सी ने अपने जूते को फोन बनाकर जश्न मनाया था. जिसका वीडियो क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

बता दें कि शम्मी के जश्न वाले अंदाज को देखकर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि शम्मी हैट्रिक विकेट लेने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी को फोन कर यह बता रहे हैं कि आपने कितनी बड़ी गलती कर दी है. वहीं, दूसरे यूजर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था।

IPL ऑक्शन में तबरेज की बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये थी लेकिन जब ऑक्शन में उनके नाम को पुकारा गया तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. साउथ अफ्रीका के इस स्पिनर ने अबतक 2 टेस्ट, 33 वनडे और 47 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, आईपीएल में उन्हें केवल 5 मैच ही खेलने का मौका मिला था. वैसे, इस समय शम्मी टी-20 के नंबर वन गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने खाते में अबतक कुल 57 विकेट चटका लिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले