भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च को जबरदस्त मुकाबला, कोहली बनेंगे ये…

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली से पहले अबतक भारत के लिए तेंदुलकर, द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, कुंबले, कपिल देव, गावस्कर, वेंगसरकर, गांगुली, इशांत शर्मा, हरभजन सिंह और सहवाग कर चुके हैं. अब किंग कोहली भी इस खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. वहीं, विराट दुनिया के 71वें खिलाड़ी होंगे जो इस कमाल की उपलब्धि हासिल कर पाएंगे।

भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर (200)
राहुल द्रविड़ (163)
वीवीएस लक्ष्मण (134)
अनिल कुंबले (132)
कपिल देव (131)
सुनील गावस्कर (125)
दिलीप वेंगसरकर (116)
सौरव गांगुली (113)
इशांत शर्मा (105)
हरभजन सिंह (103)
वीरेंद्र सहवाग (103)

‘बबल से बबल ट्रांसफर’ में (IPL 2022) टीमों से जुड़ जायेंगे

मोहाली में और इसके आसपास कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, साथ ही इस पहलू को भी ध्यान में रखा गया कि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद ‘बबल से बबल ट्रांसफर’ में अपनी अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) टीमों से जुड़ जायेंगे

कॉउड्रे 100 टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर

इंग्लिश क्रिकेटर कॉलिन कॉउड्रे (Colin Cowdrey) दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्होंने अपने करियर में 100 टेस्ट खेले थे. यही कॉउड्रे अपने 100 टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी थे. इस खिलाड़ी ने कुल 114 टेस्ट मैच खेले जिसमें 44 की औसत से 7624 रन बनाए थे. 

100वें टेस्ट में किन-किन ने बल्लेबाजों ने लगाया है शतक
माइकल काउड्रे (इंग्लैंड)
जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)
गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)
एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड)
इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)
हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)
जो रूट (इंग्लैंड)

100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग करियर के 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक