लखीमपुर खीरी : गूंज उठी शिव नगरी बम-बम के जयकारों से…

शिवरात्रि के अवसर पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की लगी रही लम्बी कतार

लखीमपुर खीरी क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ में सुबह 3:45 बजे से ही श्रद्धालुओं की लम्बी लाईन लग गई और हर हर बम-बम के नारों के साथ शिवालय गूंजने लगा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, पुष्प, दुग्ध आदि से अभिषेक कर पूजा अर्चना की। छोटी काशी तीर्थ कुण्ड के चारों ओर खिलौनों की दुकान व पण्डों ने अपने आसन सुबह से ही लगा दिये थे। ऐसा बताया जाता है कि छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ के मंदिर में स्थापित प्राचीन शिवलिंग लंका के राजा रावण द्वारा स्थापित किया गया था। यहां दूर-दूर से कांवड़िये पवित्र नदियों का जल लेकर प्राचीन और दिव्य शिवलिंग पर अर्पित करने के लिए आते हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में  उपजिलाधिकारी गोला, सीओ व गोला कोतवाल सहित  पीएसी बल के जवान भी  मुस्तैद रहे।


टेंढेनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लगी लम्बी कतार


  वहीं गोला गोकर्णनाथ से लगभग 30  किलोमीटर दूर स्थित गोमती नदी के पावन तट पर स्थित बाबा टेंढेनाथ मंदिर में  भी श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। वहीं भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।बाबा टेढ़ेनाथ मंदिर में बम-बम भोले से गुंजायमान शिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही जयकारे गूंजते रहे। कुम्भी चीनी मिल के पुजारी पंडित वारिज मिश्र बताते हैं कि शिव जी की पूजा के लिए महाशिवरात्रि का पर्व सबसे उत्तम माना गया है। इस दिन को भोलेनाथ के भक्त चरम उत्साह से मनाते हैं। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है।माना जाता है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ। शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का एक महान पर्व है, इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था। साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। महाशिवरात्रि के अवसर पर कई सेवा समितियों के द्वारा बाबा टेंढेनाथ मंदिर परिसर में आखण्ड रामायण पाठ और अनवरत चलने वाले भंडारे का आयोजन भी किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में अमीरनगर चौकी प्रभारी निराला तिवारी व पीएसी बल के जवान मुस्तैद रहे।

महाशिवरात्रि पर मैगलगंज के मढ़िया घाट मे हुआ जगराता


लखीमपुर जिले की ऐतिहासिक धरोहर व पर्यटन स्थल बाबा पारसनाथ की नगरी मढ़िया घाट के पवित्र प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोलेनाथ के भक्तों द्वारा विशाल जगराते का आयोजन कराया गया।जिसमें कई जिलों व प्रान्तों से आये हुए कलाकारों के द्वारा मनमोहक झांकियो के साथ साथ सुन्दर सुन्दर भजनों व कीर्तनों के द्वारा श्रोताओं को भक्तिरस से सराबोर किया गया।पूरी रात्रि श्रोताओं ने जगराते का आनंद लिया।और भोलेनाथ के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।जगराते के अलावा आयोजकों ने भण्डारे का भी आयोजन किया।जिसमें भक्तों को पूड़ी सब्जी का प्रसाद परोसा गया।जगराते में राधा कृष्ण की झांकियों के अतिरिक्त 12 वर्षीय गायक कलाकार संकेत शर्मा आकर्षण का केंद्र रहे।संकेत शर्मा के द्वारा अपनी मधुर आवाज में मातारानी के कई भजन प्रस्तुत किये गए।

जिस पर भक्तों ने तालियों व नगद पुरस्कार देकर संकेत शर्मा का उत्साहवर्धन किया।जगराते में अखिलेश श्रीवास्तव उर्फ जूनियर राजपाल ने कार्यक्रम के संचालन के साथ साथ अपनी मिमिक्री के द्वारा दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया।इस मौके पर आयोजक रवि गुप्ता,मोनू सिंह, शुभम अवस्थी,अनुज त्रिवेदी, मुकेश अवस्थी,शोभित गुप्ता,गौरव गुप्ता, सूरज गुप्ता,महावीर, जितिन व क्षेत्रीय शिवभक्त उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें