रूस और यूक्रेन के बीच जंग छठवें दिन भी जारी है. बीतते दिन के साथ ही यूक्रेन में हालात और खराब होते जा रहे हैं. मंगलवार को यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत भी हो गई है. वहीं अभी भी हजारों छात्र फंसे हुए हैं, जिसमें उत्तराखंड के छात्र भी शामिल है. जिन्हें निकलने का प्रयास किया है. वहीं इस मसले पर देश में राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी जहां यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को निकालने के श्रेय ले रही है. वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत का आरोप है कि सरकार छात्रों को निकालने के नाम पर जुमलेबाजी कर रही है.
हरीश रावत ने रूस के हमले के बाद यूक्रेन में बिगड़े हालात पर चिंता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र की मौत पर दु:ख भी जताया है. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर कह रहे थे कि यूक्रेन की हालत ठीक नहीं है, वो सरकार का ध्यान लगातार इस ओर केंद्रित करवाने की कोशिश में थे, बावजूद इसके सरकार नहीं चेती.
हरीश रावत का कहना है कि रूस ने भी बता दिया था कि वह यूक्रेन पर हमला करेगा. इसके बाद भी सरकार ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने का काम शुरू नहीं किया और अब जब वहां पर हालात बेकाकू हो गए तो सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने के नाम पर भी जुमलेबाजी कर रही है.
हरीश रावत ने कहा कि ऑपरेशन गंगा के नाम पर मंत्रियों को जहाज से यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेज रही है और इसका भी खूब प्रचार-प्रसार कर रही है. हरीश रावत का आरोप है कि सरकार अपना राष्ट्रीय कर्तव्य नहीं निभा रही है. सरकार ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में काफी देर कर दी. उत्तराखंड के बहुत से छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं.