क़ुतुब अंसारी
जरवल ( बहराइच ) विकास क्षेत्र जरवल के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय गणित विषयक रिमेडिअल टीचिंग प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल में किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बलदेव प्रसाद यादव के निर्देशन में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक कमल सिंह, नीतेंद्र व दीपक कुमार ने प्रतिभागियों को संख्या पद्धति, सांख्यिकी, बीजगणित, ज्यामिति, वाणिज्य गणित , सममितता, क्षेत्रमिति आदि की अवधारणाओं को रोचक ढंग से स्पष्ट किया। प्रशिक्षण प्रभारी ब्लॉक सह समन्वयक नफीस अहमद ने बताया कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों विशेषकर बालिकाओं में गणित विषय की रूचि काफी निम्न है जिसके लिए वर्तमान में रिमेडिअल टीचिंग की आवश्यकता है।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों में गणित की मूलभूत अवधारणाओं की समझ विकसित करना है। उन्होंने बताया कि बच्चे खेल खेल में गणित को आसानी से सीख सकें। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के समापन सत्र को संबोधित करते हुए क़ुददूस अहमद ने कहा कि मुझे आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों का सम्यक उपयोग करते हुए बच्चों के चतुर्दिक विकास में भागीदार बनेंगे। इस दौरान एबीआरसी रीता सिंह, उमाकान्त समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।