दुःखद : नहीं रहे फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे, 83 साल की उम्र ली अंतिम सांस  

वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे नहीं रहे। वे कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने बुधवार सुबह 83 साल की उम्र में इंदौर में अंतिम सांस ली। उन्हें सिनेमा का एनसाइक्लोपीडिया माना जाता था। बीते 26 साल से वे ‘दैनिक भास्कर’ में ‘परदे के पीछे’ कॉलम लिख रहे थे।

उन्होंने उपन्यास ‘दराबा’, ‘महात्मा गांधी और सिनेमा’ और ‘ताज बेकरारी का बयान’ भी लिखे। ‘उमाशंकर की कहानी’, ‘मनुष्य का मस्तिष्क और उसकी अनुकृति कैमरा’ और ‘कुरुक्षेत्र की कराह’ उनकी कहानियां हैं। चौकसे जी की समीक्षाएं आम फिल्मी समीक्षाओं की भाषा और गॉसिपबाजी से हटकर होती थी। उनमें दायित्वबोध भी था और इसीलिए वे पसंद भी किए जाते थे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

17 − = 14
Powered by MathCaptcha