रुड़की। शिक्षानगरी में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धापूर्वक एवं उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। भगवान शिव के दर्शन, जलाभिषेक और उनकी आराधना के लिए मंदिरों में भक्त पहुंचे। सभी मंदिर परिसर बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे।
मंगलवार को शिवभक्त दिनभर उपवास रखकर भगवान भोले की आराधना में मग्न रहे। वहीं शहर और आसपास के क्षेत्रों के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शहर के सिविल लाइंस स्थित प्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए सुबह 11 बजे तक मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिवलिग में जलाभिषेक किया और भोलेनाथ की आराधना की। कुछ संगठनों की ओर से मंदिर में हलवे आदि का प्रसाद भी वितरित किया गया। रामनगर के शिव चौक मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे। शिव चौक स्थापना समिति रामनगर के प्रधान के राम भेटजा, सचिव महेंद्र लखानी, दलीप दीपा, अरविंदर कोहली, गोपाल मलिक, नितिन लखानी आदि समिति कार्यकर्ताओं में सेवादार उपस्थित रहे। नहर किनारे स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, सिविल लाइंस के जीवन मुक्त प्रेम मंदिर, सब्जी मंडी चौक स्थित शिव हनुमान मंदिर, राम मंदिर, संतोषी माता मंदिर, अशोक नगर के गौरी शिव शंकर मंदिर, ढंडेरा के प्राचीन श्री शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी शिवभक्तों की भीड़ पहुंची।