हरिद्वार : विद्युतकर्मी की मौत पर परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

मृतक विद्युतकर्मी का शव रखकर धरना देते परिजन व भीम आर्मी कार्यकर्ता।

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। धीरवाली बिजली घर के यार्ड में मंगलवार की रात मृत अवस्था में कर्मचारी के परिजनों को मुआवजे व मृतक की पत्नि को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मृतक के शव को बिजली घर के गेट के सामने सड़क पर रखकर धरना दिया। रूड़की निवासी हरिराम धीरवाली बिजली घर में विद्युत उपभोक्ता सहायता समूह के अंतर्गत धीरवाली बिजली घर में कार्यरत था। मंगलवार की रात हरिराम का बिजली घर के पीछे बने यार्ड अचेत अवस्था में मिला। साथी कर्मचारी उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सा ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इसके बाद परिजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता शव लेकर बिजली घर पहुंचे और हरिराम की मौत की जांच, मुआवजे व उसकी पत्नी को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद विभाग के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता मे मुआवजा तथा मृतक की पत्नि को संविदा पर नौकरी दिए जाने पर सहमति बनी। साथ ही कर्मचारी की मौत की जांच के लिए विभाग की और से पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संदीप शर्मा ने कहा कि मृतक के सभी देयों का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा। इसके अलावा मृतक कर्मचारी के अंतिम संस्कार के लिए सभी कर्मचारियों ने आपसी सहयोग से सहायता राशि भी परिजनों को उपलब्ध करायी है। इस दौरान राव फिरदौस, साहिल खान, विशाल प्रधान, राव जुल्फिकार, दीपक राठौर, रोहित नागयान आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

23 − 19 =
Powered by MathCaptcha