उत्तराखंड : राष्ट्र के प्रति समर्पित होना जरूरी- आर्य

कार्यक्रम में अपने विचार रखतीं वक्ता।

सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

पिरान कलियर। मेंहवड़ कला गांव में जीवन ज्योति इंटर कॉलेज की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री डॉक्टर अंकित आर्य व नितिन शर्मा, प्रबधक अंकित शर्मा और रुचि शर्मा ने दिप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया।

मेहवड कला गाव में जीवन ज्योति इंटर कॉलेज की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉक्टर अंकित आर्य और नितिन शर्मा ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होना, एनएसएस कार्यक्रम की विशेषताएं और बच्चों को एक दूसरे का सम्मान करने की प्रेरणा दी। एनएसएस के कार्यक्रम से बच्चों को भविष्य में काफी मदद के रूप में प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे और उन्होने कार्यक्रम की टीम की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार ने एनएसएस की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज के अंदर एक नई चेतना व ऊर्जा का संचार होता है। कालेज के प्रबंधक अंकित शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रबंधक अंकित शर्मा, सुनील शर्मा, कुमारी साहिबा सिद्दीकी, अंजली सैनी, रचना चौहान, मेघा शर्मा, दीक्षा सैनी, वर्षा सैनी, रजनी मिंज, भगवती धस्माना, अंकिता, मेहरूनिशा आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें