आपातकालीन सेवाएं रहीं चालू, पीजी हॉस्टल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भास्कर समाचार सेवा
पौड़ी। पीपीपी मोड़ के जिला चिकित्सालय पौड़ी में तैनात डाक्टरों से पीजी हॉस्टल में हुई मारपीट के विरोध में डॉक्टरों ने बुधवार को अस्पताल में ओपीडी का संचालन बंद कर दिया। गौरतलब है कि पौड़ी जिला अस्पताल में बीते रविवार देर रात को पीजी गेस्ट संचालक ने लाठी से डॉक्टरों के साथ मार पिटाई की। जिला अस्पताल पौड़ी करीब एक साल से पीपीपी मोड में संचालित हो रहा है। मंगलवार को अस्पताल के डाक्टरों से पीजी हॉस्टल में कथित मारपीट का मामला सामने आया था। डाक्टरों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पीजी संचालक सहित अन्य के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
वहीं बुधवार को डाक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में जिला अस्पताल की ओपीडी बंद रखी गई। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं खुली रहीं। अस्पताल प्रबंधन ने मेन गेट पर ओपीडी बंद की सूचना भी चस्पा की हुई थी।
पीपीपी मोड़ के चिकित्सालय के एमएस डॉ. पीके जैन के मुताबिक डॉक्टरों ने इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है, जिसके कारण बुधवार को डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठे। प्रबंधन ने इस मामले में कोतवाली में भी तहरीर दी है। डॉ. जैन ने कहा कि डाक्टरों के ठहरने के लिए एक हॉस्टल किराए पर लिया गया है, जिसमें भवन स्वामी द्वारा चार डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया। इस घटना के बाद किराए के हॉस्टल को भी खाली कर दिया गया है। घटना को लेकर सीएमओ और जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है। गुरुवार से सेवाएं पहले जैसे संचालित की जाएंगी।