अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंदिर मार्ग, वार्ड नं 5, वार्ड 4 में हटाया अतिक्रमण

भास्कर समाचार सेवा

पुरोला। नगर को पॉलिथीन व अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन की ओर से बीते एक सप्ताह से अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक मंदिर मार्ग, वार्ड नंबर 5 में भी सफाई तथा अतिक्रमण गलियों-रास्तों समेत मुख्य बाजार में भी दुकानों के आगे से स्लैब, निजी सीढ़ियों को हटाकर भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने खाबली सेरा में स्वयं व अपने सभासदों के दशको पूर्व किए आम रास्ते पर किए अतिक्रमण को हटाकर लोगों से स्वंय ही अपने रास्तों पर किए अतिक्रमण को हटाने की अपील की। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने सभी वार्ड व मुख्य बाजार, कुमोला रोड, कोर्ट रोड मोरी रोड, सीएचसी रोड, वन विभाग, सिंचाई कॉलोनी, नागराज मंदिर, हॉस्पिटल रोड एवं सड़क के दोनों ओर निजी भवनों में रह रहे नगर वासियों से अभियान में सहयोग देने की भी अपील की।

अतिक्रमण हटाने वाली टीम में एसडीएम सोहन सिंह सैनी, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, तहसीलदार चमन सिंह, अधिशासी अधिकारी एसपी नौटियाल, राजस्व निरीक्षक रविंद्र असवाल, जेई योगराज सिंह रावत एवं चौकी प्रभारी आरपी पुजारा, बरदेव नेगी, चंद्रमोहन पाल आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें