
महराजनगर–सीतापुर। मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है परो से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। यह बात विकासखण्ड सकरन के लश्करपुर प्रधान अवधेश वर्मा ने नेहरू पब्लिक स्कूल सकरन में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित युवा स्वास्थ्य एवं सकारात्मक जीवन शैली व फिड इण्डिया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कही। जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा के निर्देशन में युवा स्वास्थ्य एवं सकारात्मक जीवन शैली व फिड इण्डिया कार्यक्रम का आयोजन सकरन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया।
युवा छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम में प्रतिभाग छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार रखें। आए हुए अतिथिओ ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवकीनंदन बाजपेई ने स्वच्छता पर जानकारी देते हुए बताया स्वस्थ होने के लिए मन का साफ होना जरूरी है। मुख्य अतिथि ने कहा मेरे मालिक मेरे दाता प्रगति मांगती तुझसे, युवा पीढ़ी सभल करके विवेकानन्द हो जाये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकरन थाना प्रभारी मनीष सिंह, मुख्य अध्यापक देवकी नंदन बाजपेयी, लशकरपुर प्रधान अवधेश कुमार वर्मा, अध्यापक सुनील राज ने युवाओं को संबोधित करते हुए युवा स्वस्थ्य सकारात्मक जीवन शैली एव फिड इण्डिया पर युवा कैसे आपने को फिट रख सकता है इसके बारे में युवाओ को संबोधित किया। कार्यक्रम को विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने संबोधित किया। जिसमे प्रथम स्थान अंशु राज, द्वतीय स्थान अल्का वर्मा तथा अनामिका शुक्ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी को गिफ्ट देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। आए हुए अतिथियों का स्वागत युवा स्वयंसेवक अमर पाल और वीरेंद्र कुमार ने पुरस्कृत करके किया। कार्यक्रम का संचालन कर रही युवा स्वयंसेवी प्रगति बाजपेयी खैराबाद ने युवा छात्र-छात्राओं को बताया की खेल से भी प्रतिभा का विकास होता है। सानिया मिर्जा का उद्दाहरण देते हुए समझाया। इस अवसर पर संतोष कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, अनुज कुमार, उमाशंकर, रमाकांत, अनूप कुमार आदि युवा के लगभग 100 युवाओ ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया।