सीतपुर : हिन्दू युवा वाहिनी ने सीओ व कोतवाल को किया सम्मानित

महमूदाबाद, सीतपुर। महमूदाबाद में क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद एवं कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा बुधवार की शाम उन्हें सम्मानित किया गया। हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अतुल चित्रांश ने बताया कि उनके संगठन ने निष्पक्ष एवं सकुशल विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद इसकी जिम्मेदारी उठाने वाले अधिकारियों का सम्मान करने का निर्णय लिया था। अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार शाम कोतवाली पहुंचकर हिंदू युवा वाहिनी के लोगों द्वारा कोतवाल का सम्मान किया गया। क्षेत्र में संपन्न हुई विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी द्वारा प्रशासन पर पक्षपात व भेदभाव का आरोप न लगाया जाना उनके कुशल नेतृत्व को दर्शाता है। क्षेत्र के हर तरफ प्रशासन की पैनी नजर बनी रही।

जिसके चलते कहीं भी किसी भी बूथ पर कोई घटना घटित न होने के साथ मतदाताओं ने भी पूरे मनोयोग से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तमाम बूथों पर पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों वह बीमार लोगों को बूथ तक पहुंचाने में मदद की तथा उन्हें घर भी पहुंचाया। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अतुल चित्रांश, मृगांक वर्मा, आशुतोष बारी, अंकुर पाठक आदि ने बुधवार की शाम कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह की निष्पक्ष कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक