LIVE: बुलंदशहर हिंसा : नफरत या साजिश का खेल! डीजीपी का सामने आया बड़ा बयान, कहा…

मेरठ। बुलंदशहर में गोकशी के बाद हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक युवक सुमित की हत्या के मामले में   बुलंदशहर सिंह पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया के   के मुताबिक, यूपी के डीजीपी ने कहा है कि बुलंदशहर की घटना एक षड्यंत्र का हिस्सा थी।

गौरतलब है कि अवैध बूचड़खानों के विरोध में बुलंदशहर के चिंगरावठी इलाके में सोमवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आगजनी और तोड़फोड़ की थी। सड़क पर भी कई वाहन फूंक दिए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था। इस दौरान पुलिस को बचाव में हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी। प्रदर्शनकारियों की ओर से चली गोली में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई थी।

 इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों से मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर के परिजनों से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने गुरुवार को लखनऊ में मुलाकात करेंगे।

मुख्य आरोपी बजरंग दल का नेता पुलिस की गिरफ्त से दूर, 2 दिन बाद भी कोई खबर नहीं

बुलंदशह हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता योगेश राज अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हिंसा को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन योगेश राज कहां है, किसी को कोई खबर नहीं है।

पुलिसकर्मियों के पास आत्याधुनिक हथियार थे, फिर भी नहीं चलाई गोली

बुलंदशहर हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर से बड़ी बात सामने आई है। खबरों के मुताबिक, जिस वक्त भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला किया है। उस वक्त पुलिसकर्मियों के पास आत्याधुनिक हथियार थे, उनके पास इसे चलाने की ट्रेनिंग भी थी, लकिन गार्ड के अलावा किसी भी पुलिसकर्मी ने गोली नहीं चलाई। सिर्फ गार्ड ने हवाई फायरिंग की थी। एफआईआर में पुलिसकर्मियों द्वारा गोली चलाने का कोई जिक्र नहीं है।

एडीजी इंटेलिजेंस आज पेश करेंगे रिपोर्ट, फायरिंग में हुई थी इंस्पेक्टर की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा पर एडीजी इंटेलिजेंस आज रिपोर्ट पेश करेंगे। इंटेलिजेंस के एडीजी एसपी शिरोडकर मंगलवार को उस जगह पर पहुंचे थे जहां पर प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई फायरिंग में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की जान चली गई थी। मौके का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा था कि बुधवार को वो हिंसा पर एक रिपोर्ट पेश करेंगे।

गौरतलब है कि अवैध बूचड़खानों के विरोध में बुलंदशहर के चिंगरावठी इलाके में सोमवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आगजनी और तोड़फोड़ की थी। सड़क पर भी कई वाहन फूंक दिए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था। इस दौरान पुलिस को बचाव में हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी। प्रदर्शनकारियों की ओर से चली गोली में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट