बांदा : शिक्षकों के साथ छात्रों ने पोषण वाटिका की सफाई की

भास्कर न्यूज

अतर्रा। छात्रों के साथ शिक्षकों ने श्रमदान करते हुए पोषण वाटिका की सफाई करते हुए पौधों को पानी दिया और गुड़ाई की। छात्रों को इस दौरान पोषण वाटिका में लगे नवग्रह पौधों का जीवन में महत्व बताया। छात्रों के साथ शिक्षकों ने पोषण वाटिका सुरक्षा का संकल्प लिया।

कस्बा स्थित ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी की अगुवाई में गुरुवार को शिक्षकों ने छात्रों के साथ पोषण वाटिका की सफाई की। पौधों की गुड़ाई करते हुए खरपतवार को हटाया। पौधों की सिंचाई करते हुए सभी ने पौधरोण का संकल्प लिया। पोषण वाटिका में अमरूद, केला, तुलसी, पपीता, आम, जामुन, आंवला, गेंदा, गुड़हल, कपास, करौंदा, शहतूत, अमलतास, चमेली, चंपा, गुलदाउदी, मेंहदी, कनेर, कटहल, नीबू, सहजन, मिर्च, अनार, मालती पोई आदि औषधीय पौधे लगाए गए हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य पोषण वाटिका में लगे नवग्रह के सभी पौधों का धार्मिक महत्व बताते हुए बहुपयोगी बताया। इस मौके पर शिवानी, तनिष्का, योगेंद्र समेत मनोज द्विवेदी, जेपी कोमल, कालीचरण बाजपेयी, अरुण कुमार, चेतराम, सुरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र दीक्षित, सोमनाथ, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुशील गर्ग  राममिलन, मधु सविता,  प्रेमलता, विश्वनाथ, बुद्धविलास आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

34 + = 40
Powered by MathCaptcha