बांदा : बिना पहचान पत्र के मतगणना स्थल पर नहीं मिलेगा प्रवेश

एक बार बाहर जाने पर दोबारा नहीं मिलेगा प्रवेश

14 टेबिल पर होगी विधान सभा क्षेत्र की मतगणना

भास्कर न्यूज

बांदा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना का कार्य 10 मार्च को प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिए समस्त तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाएं। मतगणना कार्मिकों की अच्छे ढंग से ट्रेनिंग करा दी जाए तथा मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा निदेर्शों के बारे में भली-भांति अवगत करा दिया जाए। मतगणना कक्ष हाल में मोबाइल ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। बिना आईडी कार्ड के मतगणना केंद्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना संबंधी सभी कार्य वीडियोग्राफी में संपन्न कराए जाएंगे। मतगणना स्थल पर आधारभूत सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद रहेगी। स्ट्रांग रूम और मतगणना हॉल के बीच ईवीएम मशीन लाने ले जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले रास्ते की उचित बैरीकेडिंग की जाएगी। मतगणना हॉल परिसर के चारों ओर 100 मीटर के घेरे को पैदल जोन के रूप में चयनित किया जाएगा। मतगणना हॉल के अंदर कोई भी माचिस लाइटर अथवा अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाना तथा धूम्रपान पान मसाला आदि पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा।

डीएम ने बताया कि जनपद को चारों विधान सभाओं में कुल 38 प्रत्याशी हैं। इनके गणना एजेंटों की नियुक्ति का काम संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। प्रत्याशी एवं गणना एजेंट एक बार इंट्री करने के बाद बाहर नहीं निकल सकेंगे। यदि कोई प्रत्याशी एवं गणना एजेंट एक बार बाहर निकल जाएगा तो उसे दोबारा से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतों की गणना को 14 टेबिल लगाई जाएंगी। प्रत्येक गणना टेबल पर एक गणना एजेंट या फिर उनका प्रत्याशी होगा। कोई प्रत्याशी या फिर गणना एजेंट एक टेबल से दूसरी टेबल की ओर नहीं जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, अपर जिलाधिकरी (न्यायिक) अमिताभ यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम नारायण समेत सभी राजनैतिक दलोें के प्रतिनिधि, निर्वाचन अभिकर्ता एवं समस्त रिर्टनिंग ऑफिसर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

मीडिया सेंटर में पहुंचेगी सूचना

मतगणना स्थल मंडी समिति में एक गणना टेबल के पास ही मीडिया सेंटर बनाया जाएगा। इस सेंटर में हर राउंड की गिनती का परिणाम बूथवार दिया जाएगा। जबकि मीडिया कर्मी गणना टेबलों तक पहुंच कर गणना की स्थिति को भी देख सकेंगे। इसके लिए प्रशासन इन्हें पास जारी करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट