बांदा : शोषण से कोटेदार परेशान, नहीं करेंगे राशन का उठान

जिला इकाई पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बकाया भुगतान न होने से कोटेदारों में आक्रोश

भास्कर न्यूज

बांदा। फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डीएम को पत्र भेजकर आर्थिक एवं मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोटेदारों को छह माह का लाभांश नहीं मिल पा रहा है। इससे कोटेदार आर्थिक रूप से परेशान हैं। वहीं कई कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से भी शोषण किया जा रहा है। इस तरह की कार्यशैली को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोटेदारों का कहना है कि जब तक इन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाएगा, तब तक वे राशन की उठान नहीं करेंगे।

विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में कोटेदारों ने कलक्ट्रेट में डीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि सरकार की ओर से माह में दो बार निरूशुल्क राशन का वितरण कराया जा रहा है। इसका वितरण भी कोटेदारों द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ पात्रों को किया जा रहा है। इसके बावजूद छह माह का लाभांश उनका नहीं दिया गया। इससे कोटेदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोटेदारों ने आरोप लगाया कि कार्य के नाम पर उनका शोषण किया जा रहा है। पिछले छह माह से कोटेदारों को लाभांश का फायदा नहीं मिल रहा है। जबकि प्रदेश सरकार ने कोटेदारों का लाभांश भुगतान के निर्देश दिए थे। काफी समय गुजर जाने के बाद भी बकाया भुगतान न होने से कोटेदारों में आक्रोश है। उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

कोटेदार कर्ज लेकर अपना परिवार पाल रहा है। कोटेदारों का कहना है कि जब तक इन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाएगा, तब तक वह चालू माह का राशन की उठान नहीं करेंगे। इस मौके पर विष्णु स्वरूप, राजेंद्र प्रसाद, संतोष गुप्ता, उर्मिला देवी, संजय कुमार, घनश्याम, बारेलाल, गया प्रसाद समेत तमाम कोटेदार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट