
एसएसबी ने किया सामाजिक उत्थान के लिए कार्यक्रम का अयोजन
नानपारा तहसील/बहराइच। सशस्त्र सीमा बल 42 वीं वाहिनी सीमा की सुरक्षा के साथ इंडो नेपाल के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम, जनचेतना और स्वच्छ भारत अभियान के साथ कौशल विकास का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम को लार्ड बुद्धा पीजी कॉलेज रुपईडीहा के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र एंव विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी रहे। सशस्त्र सीमा बल 42 वीं वाहिनी के कमांडेंट तपन कुमार दास ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया तथा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की। इसके बाद कई छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि जिला अधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है देश के युवा हुनरमंद बने एसएसबी उनके सपनो को साकार करने में अग्रसर है। पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी ने भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की तारीफ की। वाहिनी के कमांडेंट तपन दास ने बताया कि एसएसबी सीमा क्षेत्र के उत्थान के लिए लगातार कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। साथ ही पुस्तक, बालीबाल, कैरम बोर्ड आदि किट का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। मंच का सफल संचालन सशस्त्र सीमा बल 42 वीं वाहिनी की महिला उप निरीक्षक सरिता कुमारी ने किया।
नेपाल से आए हुए एपीएफ के एसपी जनक बस्नेत को लार्ड बुद्धा पीजी कॉलेज के प्रबंधक यशपाल ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उप कमांडेंट शैलेश कुमार, सहायक कमांडेंट सुमित भारद्वाज , इपीएफ निरीक्षक जीवनलाल बूढ़ा, आगा खान फाउंडेशन के पदाधिकारी , लार्ड बुद्धा पीजी कॉलेज के प्रबंधक यशपाल सहित महाविद्यालय के प्राचार्य असीम शुक्ला एवं राम जानकी इंटर कॉलेज के प्राचार्य ए पी श्रीवास्तव व विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।