मैनपुरी में अभियान चलाकर, 322 लोगों की केबिल काटकर की जब्त

मैनपुरी। अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में उपभोक्ताओ को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है जिसके तहत आज मीटर के अलावा अतरिक्त केबिल के जरिये चोरी करके विद्युत उपभोग करने वाले एवं विना कनेक्शन के चोरी करके विद्युत उपभोग करने वाले लोगो की केबिल केबिल काटकर जब्त की गई एवं उनसे अनुरोध किया गया कि ईमानदारी से विद्युत उपभोग मीटर के द्वारा करे और चेतावनी दी गई कि अगली बार विना कनेक्शन या अतरिक्त केबिल से उपभोग करते पाये गये तो एफआईआर दर्ज कराआई जायेगी। अधीक्षण अभियंता ने कहा है कि लोग कटिया बाजी करते है। इनसे लोड अनवैलेंसिंग होता है जिससे फाल्ट होता हैं। परिवर्तक जलते हैं, जिससे ईमानदार विद्युत उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति में व्यवधान होता हैं। विभाग का उद्देश्य है कि ईमानदार उपभोक्ताओ को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें