मैनपुरी : राष्ट्रीय लोक अदालत में विधुत विभाग के केस निस्तारित कराने हेतु हुई बैठक

– विधुत के समझौता वाले केस लोक अदालत ने कराए निस्तारित

मैनपुरी। स्पेशल जज ई सी एक्ट पूनम राजपूत ने विधुत अधिकारियों के साथ कि बैठक की गई जिसमें सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12 मार्च को होना निर्धारित है। जिसमे विधुत विभाग के केसों को निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण करने के लिए विशेष  अपर जिला सत्र न्यायाधीश ई सी एक्ट पूनम राजपूत ने आज अधिकारियों के बैठक की। जिसमें अधिशासी अभियंता मागेंद्र कुमार, आशीष गुप्ता, जी सी एल भटनागर व जिला विधुत अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया व थाना प्रभारी विधुत एन्टी थैप्ट उपस्थित रहे। उन्होंने अधिक से अधिक के लोक अदालत ने समझौते वाले केस निस्तारण कराने को कहा। उन्होने कहा कि जिन केस में एफ आर आयी हैं उनमें विभाग से एनओसी न्यायालय में भिजवाया जाए जिससे उन्हें समाप्त किया जा सके। जिन आरोपियों ने विधुत चोरी के केस दर्ज होने के बाद शमन शुल्क व राजस्व निर्धारण विधुत विभाग में जमा कर दिया है और केस न्यायालय में चल रहा है तो वह अपने अधिवक्ता के माध्यम से उन रसीदों को न्यायालय में पेश करें। जिस पर विधुत अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया विभाग से रसीदों को सत्यापन कराकर समाप्त कराने को कहा। जिन लोगो ने शमन व राजस्व जमा किया है उनके केस अधिक से अधिक लोक अदालत में निस्तारण कराने को कहा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें