
घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के बरईगढ़ गांव किनारे स्थित गेट के पास रख्खी गुमटी में अराजक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे गुमटी समेत उसमें रख्खा हजारों का समान भी जलकर राख हो गया। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की हैं। साढ़ थाना अंतर्गत बरईगढ़ निवासी नन्हका साहू ने बताया कि उनकी गुमटी बरईगढ़ गेट के पास रख्खी थी। देर शाम वह गुमटी बंद कर वापस चले आये थे। गुरुवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो उन्हें वहां सिर्फ लकड़ी का कोयला पड़ा मिला। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। बताया कि अभी कल ही कस्बे से दुकान का समान खरीदकर लाये थे। आग में गुमटी समेत उसमें रख्खा समान भी जलकर राख हो गया। पीड़ित ने गुरुवार दोपहर साढ़ पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी हैं। साढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली हैं। तहरीर मिलने पर जांचकर कार्रवाई की जाएगी