भास्कर ब्यूरो
किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गौतमन डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव में गूगल पे का सहारा लेकर महिला के खाते से तीस हजार की टप्पेबाजी हो गई। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल के मजरा गौतमन डेरा निवासी देवी शरण मिश्र की पत्नी रन्नो देवी ने स्थानीय थाने में शिकायत पत्र देते हुए गांव के ही एक व्यक्ति पर गूगल पे का सहारा लेकर 30000 ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है।
महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
महिला ने दिए गए शिकायती पत्र पर बताया कि मेरा खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा किशनपुर में है जिसमें मेरे लड़के का मोबाइल नंबर लगा हुआ है और वह गूगल पे का इस्तेमाल करता है जिस पर वह बुधवार को गांव में ही एक दुकान में बैठा था। उसी दौरान गांव के ही दुकानदार अनुरुद्ध यादव ने मेरे लड़के से मोबाइल ले लिया और देखते ही देखते 30000 ट्रांसफर कर लिए।
महिला ने यह भी बताया कि अनुरुद्ध यादव ने जो पैसा ट्रांसफर किया है वह बांदा जनपद के मर्का थाना क्षेत्र के मटेहना गांव के रहने वाले धनंजय तिवारी नाम के शख्स के खाते में ट्रांसफर किया गया है। वही महिला ने बताया कि धनंजय तिवारी द्वारा पैसा आने की बात स्वीकार की गई लेकिन जब धनंजय तिवारी से फोन पर पैसा मांगा गया तो धनंजय तिवारी ने अपना फोन बंद कर लिया और अब उसका फोन नहीं लग रहा जिसके बाद महिला ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।