सीतापुर : परिक्रमा के प्रथम पड़ाव पर पहुंचा रामादल

संदनासीतापुर। नैमिषारण्य से चला रामादल शाम को अपने पहले पड़ाव कोरौना पर पहंच गया। जहां पर सभी ने राम भर भजन कीर्तन किया। पड़ाव स्थल पर रात्रि विश्राम करने के बाद परिक्रमार्थी शुक्रवार को दूसरे पड़ाव स्थल हरैया की और बढेगे। देश के कोने कोने से आये लाखों श्रद्धालु सिर पर अपने सामानों की पोटली लिए इस कदर बढ़ते गये मानो उनमें थकान नाम की कोई चीज नही हो भी तो कैसे संतो का साथ पाकर वे अपने को धन्य मान रहे है।शायद यही वजह है कि परिक्रमा मेले में उत्तर प्रदेश ही नही वरन राजस्थान ,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़, झारखंड, दिल्ली के आलवा पड़ोसी देशों से आये श्रद्धालु भी शामिल हुए है।मान्यता है कि नैमिषारण्य मिश्रिख क्षेत्र की चौरासी कोसी परिक्रमा एवं तीर्थ में स्नान करने के बाद मनुष्य द्वारा जाने अनजाने में किये गये पाप धुल जाते हैं।और उसे चौरासी लाख यूनियो में जन्म लेने से मुक्ति मिल जाती हैं।चौरासी कोसी परिक्रमा में साधू संतो के आलवा गृहस्थ भी पूर्ण लाभ कमाने के लिए बढ़ चढ़कर शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

85 + = 94
Powered by MathCaptcha