सीतापुर : यूक्रेन में फंसे छात्र के परिजनों से मिले भाजपा नेता

सीतापुर। यूक्रेन में चल रहे युद्ध के चलते मेडिकल की पढ़ाई करने गए नगर के घुरामऊ बंगला  निवासी भरत नारायण पांडे के सुपुत्र कौटिल्य विष्णु का हाल-चाल जानने व परिजनों को सांत्वना देने के लिए आज भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, महामंत्री राजेश शुक्ला व विश्व हिंदू परिषद के विपुल सिंह ने उनके आवास पहुंचकर परिजनों से भेंट की तथा उनका हालचाल लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान छात्र कौटिल्य से टेलीफोन पर बातचीत कर भारत सरकार द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों की जानकारी दी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कुशल नीति, संवेदनशीलता व तत्परता के चलते यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय छात्रों को निरंतर स्वदेश लाया जा रहा है।

संजय मिश्र ने कहा कि मोदी सरकार प्रत्येक भारतीय के हितों को लेकर बेहद सजग व संवेदनशील हैं वह जल्द से जल्द सभी छात्र भारत वापस लाने के लिए युद्ध स्तर पर सरकार कार्य कर रही है। संजय मिश्र ने कहा कि संकट के समय मोदी व योगी सरकार व भाजपा संगठन ऐसे सभी परिजनों के साथ खड़ा है। जिला महामंत्री राजेश शुक्ला ने परिजनों से मिलकर पार्टी नेतृत्व का संदेश पहुंचाया तथा कहा कि ऐसे समय में सरकार व भारतीय जनता पार्टी संगठन उनके साथ खड़ा है उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। छात्र कौटिल्य के पिता भरत नारायण पांडे ने भी मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे युद्ध स्तर पर प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार के प्रयासों से सभी छात्र सकुशल घर वापस आ जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट