बहराइच : अलग अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में सात घायल

फखरपुर/बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज कुंडासर मार्ग पर अलग-अलग हादसे में सात लोग घायल हो गए। पहला हादसा अज्ञात वाहन ने  झिंगरी पुल के पास बाइक सवार को मारी ठोकर तो दूसरी तरफ गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में मारी ठोकर इन दोनों हादसों में 7 लोग जख्मी हो गए जिनमें एक की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है वही बाकी का इलाज बहराइच हॉस्पिटल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फखरपुर थाना क्षेत्र के मुड़का  गांव निवासी अजीम पुत्र लुकमान 45 वर्ष हसमत पुत्र लुकमान 47व हसमत की पत्नी को गम्भीर चोटें आई है।

अजीम की हालत नाजुक बनीं हुई है बेटी की शादी के लिए सामान लेकर कैसरगंज से घर वापस आ रहे थे कि गुलाल पुरवा के पास टेंपो में ट्रॉली ने जोरदार ठोकर मार दी गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने अजीम को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सूरजना गांव निवासी बड़काऊ तीन अन्य साथियों संघ पारले से घर आ रहे थे कि ट्रक्टर से टकरा गए जिनके चेहरे पर गंभीर चोट आई है।

चेहरे के दाहिनी तरफ का हिस्सा डैमेज हो गया। तो सद्दाम विकास व एक अन्य जो सभी सृजना गांव के ही निवासी हैं जख्मी हो गए एसओ परमानन्द तिवारी ने बताया अभी तक थाने पर कोई जानकारी नही आई है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

62 − = 58
Powered by MathCaptcha