गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। सड़कों पर वाहन दौड़ाने एवं वाहनों को आड़े तिरछे खड़ी करके मौज मस्ती करने वाले वाहन चालकों के लिए बुरी खबर सकती है ! यातायात विभाग के पुलिसकर्मी अब आपको कार्रवाई के लिए नहीं ढूढेंगे। प्रदेश के अन्य महानगरों की तर्ज पर अब इस जनपद में भी बिगड़े वाहन चालकों को सबक सिखाने का यातायात पुलिस ने खाका तैयार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब बिगड़ैल वाहन चालको के वाहनों पर चालान चस्पा करने की व्यवस्था भी शीघ्र लागू होने जा रही है । इस मामले में प्रदेश के यातायात विभाग द्वारा प्रदेश के जनपदों को इस आशय से संबंधित आदेश भेजने की तैयारी कर रही है। सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले इलाक़ों, बाजारों सहित अन्य स्थानों पर वाहन खड़ी कर आम लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले वाहन चालकों को दंड देने के लिए अब पुलिस उन्हें नहीं ढूंढेंगी। सूत्र बताते हैं कि उनके वाहनों पर चालान चस्पा करने के साथ ही उनके घरों पर पुलिस की नोटिस कार्रवाई के लिए पहुंचेगी, कार्रवाई की नोटिस का तवज्जो न देने वाले चालकों के विरुद्ध कारवाई कर मामले को न्यायालय में भेज दिया जाएगा।
बताते चलें कि वाहन चालक पार्किंग में गाड़ियों को न खड़ा कर यातायात व्यवस्था का माखौल उड़ाते हुए दुकानों, चौराहों व बस स्टैंडों के सामने बेतरतीब ढंग से खड़ी कर देते हैं, जिससे आमजनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है इन्हीं समस्याओं को देखते हुए प्रदेश के यातायात निदेशक विभाग ने यातायात व्यवस्था को चुस्त करने के लिए यह कदम उठाने जा रही है ।
सात दिन में जमा करना होगा शमन शुल्क
सूत्रों की मानें तो प्रदेश के यातायात कार्यालय ने इस व्यवस्था को लागू करने के पीछे लोगो को सड़कों के नियमों के प्रति अनुशासन सिखाने की मंशा है । लोग सड़कों पर मनमौजी ढंग से वाहनों को चलाते हैं और बाहनो को सड़कों पर आड़े तिरछा खड़ा कर देते हैं, इसे अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है। इस मामले में की जाने वाली कार्रवाई में 7 दिन के अंदर वाहन चालक संबंधित सीओ कार्यालय में अपना कागज लेने के लिए उपलब्ध हो जाते हैं तो उनसे शमन शुल्क लेकर गाड़ी छोड़ देने का प्राविधान निर्धारित किया जा रहा है, लेकिन अगर समय से बाहन चालक नहीं पहुंचेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।