बहराइच : खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया दम

दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

फखरपुर/बहराइच l गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिसर टिकोरा मोड़ परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र/छात्राओं ने दमखम दिखाया।
शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक व हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह ने किया। छात्र/छात्राओं ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, रस्सा खींच समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।विद्यालय की ओर से बनाई गई l महाराणा  प्रताप की टीम ने कबड्डी मैच में जीत हासिल। शिवाजी क्रिकेट टीम ने क्रिकेट में अपना परचम लहराया। कोच रोहित सिंह सूरज प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आंशिक सिंह, कहकशा नूरी, अरविंद, आसिफ, सपना सिंह, महेश, वंशिका सिंह, समर, सुधाकर, दिवाकर, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह, शशांक सिंह, धनराज, खुशी मौर्य, अभय सिंह, प्रीति निषाद, एकता वर्मा अन्य छात्र छात्राओं ने बेहतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।हियुवा उपाध्यक्ष ने कहा कि खेलकूद योगासन, व्यायाम, प्रणायाम से शरीर स्वस्थ रहता है।

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसी को देखते हुए सरकार ने भी खेलो इंडिया पर विशेष जोर दिया है। प्रधान शिक्षिका स्वाती सिंह ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर डा. जी सिंह, हियुवा महामंत्री रणधीर सिंह, बृजेश मिश्र, बृजकिशोर शुक्ल, अंशुमा श्रीवास्तव, कुमकुम श्रीवास्तव, सार्थक श्रीवास्तव, ट्विंकल पांडेय, दिव्य मिश्रा समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट