एमपी सीएम ने अपने जन्मदिन के मौके पर किया ये पुण्य काम, पाया आशीर्वाद

अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के MVM कॉलेज ग्राउंड में कन्या पूजन किया। सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह सभी सफाईकर्मियों का सम्मान है। शिवराज ने कहा कि यह अकेले उनका सम्मान नहीं है। ऐसा वर्ग जो पूरे कचरे का बोझ उठाता है, शहर को स्वच्छ रखने का काम करता है, पीएम नरेंद्र मोदी भी उनका ऐसे ही सम्मान करते हैं। CM ने कहा कि यह कर्मकांड नहीं है। यदि मैंने पैर धोए और पोंछे हैं तो यह हृदय से सम्मान है। इसके बाद उन्होंने सफाईकर्मियों को भोजन भी परोसा।

सागर में रोड एक्सीडेंट में सरपंच पति समेत 2 की मौत
सागर-विदिशा हाईवे पर हुए हादसे में सरपंच पति समेत दो लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। हादसा राहतगढ़ थानाक्षेत्र में NH-86 पर मीरखेड़ी गांव के पास हुआ। कठोंदा ग्राम पंचायत की सरपंच जितेंद्र जाट निवासी राहतगढ़ और निशांत जाट की बाइक को किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 4 = 1
Powered by MathCaptcha