विवाह के अटूट बंधन में बंधे छह जोड़े
भास्कर समाचार सेवा
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित रामलीला सभागार में कुमांयू वैश्य महासभा महिला शाखा के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में छ: जोड़े वर वधुओं ने शादी के अटूट बंधन में बंधकर सात फेरे लिए। इससे पूर्व बारात बाजे गाजे के साथ रामलीला परिसर में पहुंची जहां महासभा पदाधिकारियों ने बारात का स्वागत किया। फेरे लेने वालों में ग्राम पूरनपुर जिला अमरोहा निवासी ओसेंदर संग ग्राम पीपलीनायक जिला रामपुर की किरन, हमीरावाला जसपुर के सत्यपाल संग अंशु जसपुर खुर्द काशीपुर, नौबहार बिलावाला मुरादाबाद संग मनीषा जसपुर, वहीं गांव सुल्तानपुर दोस्त मुरादाबाद निवासी गोपाल संग गीता पीपली रामपुर, रिंकू पीपलीनायक रामपुर संग पिंकी तिलकिया टांडा रामनगर नैनीताल, सूरज रूद्रपुर ऊधमसिंह नगर के संग मीनू करनपुर गड़ी नेगी ऊधमसिंह नगर ने मंत्रोंच्चार के साथ विधि-विधान से अग्नि के बीच सात फेरे लिए। कुमांयू वैश्य महासभा शाखा अध्यक्षा रेखा जिंदल ने बताया कि लगभग दो माह से विवाह की सभी तैयारियां चल रही थीं, सभी वर वधूओं को टीवी, फ्रिज, बैड ड्रेसिंग टेबल मिक्सी सोने का पैंडल चांदी के बिछुए टीका समेत बर्तन कपड़े साड़ियां व घर घरेलू की सभी आवश्यक दर्जनों चीजों को महासभा की ओर से उपहार स्वरूप भेंट दिया गया।वहीं महासभा के सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग मिलने की बात कहते हुए विवाह समारोह में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसडीएम अभय प्रताप सिंह, महापौर ऊषा चौधरी, चेयरमैन केबीएस प्रीमियर ग्रूप मिथिलेश कुमार अग्रवाल, उद्यमी योगेश जिंदल, देवेंद्र अग्रवाल, योगेन्द्र जिंदल, कुमांयू वैश्य महासभा अध्यक्ष एसके अग्रवाल, कौशलेश गुप्ता, महिला शाखा सचिव साधना जिंदल, सुधा जिंदल, रेनू अग्रवाल, रूमी बिंदल, आभा गोयल, सीमा गोयल, ऊषा संगल, आदर्श अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, लक्ष्मी गर्ग, शिखा अग्रवाल आदि पदाधिकारी मौजूद थे।