विमेंस वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक बल्लेबाजी कर 12 रनों से इंग्लैंड को दी मात

न्यूजीलैंड में 12वां महिला वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो गया है। शनिवार को टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 32 रन से हराया, तो दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करते हुए 12 रन से जीत दर्ज की।

अफ्रीकी ने बांग्लादेश को 32 रन से हराया

वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच डुनेडिन के मैदान पर खेला गया था। जहां अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को 32 रन से हराया। मैच में BAN के सामने 208 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 49.3 ओवर में 175 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

ओपनर शरमीन अख्तर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। वहीं, कप्तान निगार सुल्ताना ने 29 रन की पारी खेली। शमीमा सुल्ताना और ऋतु सोनी ने 27-27 रन बनाए। अफ्रीकी टीम की जीत में अयाबोंगा खाका ने 4 और मसाबाता क्लास ने 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 207 रन बनाए थे। अफ्रीका की टीम भी पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 49.5 ओवर में ऑलआउट हुई। कप्तान मारियान कैप (42) टॉप स्कोरर रही। वहीं, ओपनर लॉरा वॉलवार्ट ने 52 गेंदों पर 41 रन बनाए और क्लॉय ट्रायन ने 39 रन का योगदान दिया। BAN के लिए फरीहा तृष्णा 3, जहांआरा आलम और रितु मोनि ने 2-2 विकेट लिए।

मेग लैनिंग ने 86 रन की जोरदार पारी खेली

तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन में खेला गया, जहां कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 310/3 का स्कोर बनाया। टीम के लिए ओपनर रैचल हैंस ने शानदार बैटिंग करते हुए 131 गेंदों पर 130 रन बनाए। उनके वनडे करियर का ये दूसरा शतक रहा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने 110 गेंदों पर 86 रन की जोरदार पारी खेली। हैंस और लैनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 196 रन जोड़े।

इंग्लैंड के सामने 311 रन का टारगेट था, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर लॉरेन विनफील्ड हिल बिना खाता खोले आउट हो गई। दूसरे विकेट के लिए टैमी ब्यूमोंटे (74) और कप्तान हैथर नाइट (40) ने 92 रन जोड़कर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया।

इंग्लैंड को मिली हार

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे, लेकिन टीम केवल 3 ही रन जोड़ सकी और जीत से 12 रन दूर रह गई। गेंद से 2 विकेट लेने वाली नैट सिवर ने 85 गेंदों पर नाबाद 109 रन की पारी खेली। AUS की जीत में अलाना किंग ने 3 विकेट हासिल किए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट