सुलतानपुर : होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

पीस कमेटी की बैठक   

सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में होली का त्यौहार सकुशल एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने बैठक में आये सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि होली के पर्व  पर सभी धर्मों के लोग आपसी भाइचारे को बनाये रखें तथा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना के पश्चात जीत का जश्न शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। 

डीएम ने कहा कि 18 मार्च को जुमा और होली का पर्व एक साथ होने पर सभी धर्मगुरूओं से अपेक्षा की जाती है कि सभी धर्म समुदाय के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनायें रखें। उन्होंने कहा कि त्यौहार मनाने के दिन डी0जे0 संचालक 80 डेसिमल से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण न करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगीं। सभी एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में इसका पालन अवश्य करायें तथा स्थानीय डीजे संचालकों को पहले से सूचित करें कि ध्वनि प्रदूषण न होने पाये। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में कहीं कच्ची शराब न बनने एवं बिकने पाये अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट करने पर उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एसडीएम व खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि दुकानों पर मिष्ठान आदि की गुणवत्ता एवं एक्सपायरी डेट का निरीक्षण कर लें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर लें, ताकि त्यौहार में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये।

पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने बैठक में मौजूद सभी धर्मों के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जुमा और होली का पर्व एक ही दिन पड़ने की वजह से धार्मिक सद्भाव बनाये रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई समस्या हो, तो आप सब पुलिस प्रशासन को अवगत करायें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लॉ एण्ड आर्डर को बनाये रखा जाय, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कृष्णकान्त सरोज, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, ईओ नगर पालिका, जिला आबकारी अधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, मौलाना मो0 लतीफ, मौलाना मो0 कशीम, हाशिम अब्दुल्ला, अमर बहादुर सिंह, मो0 उसमान, हैदर अब्बास सहित नगर के सम्भ्रान्त नागरिक तथा सभी समुदाय के लोग आदि उपस्थित रहे। 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

34 − 29 =
Powered by MathCaptcha