
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। यूक्रेन से सकुशल भारत लौटे टाण्डा नगर के चौक हयातगंज हनुमान गढ़ी निवासी हर्ष मिश्रा के पिता राकेश मिश्रा उर्फ गुड्डू ने भारत सरकार द्वारा उनके पुत्र को वापस लॉन को खुशी में प्रधान मंत्री केअर फंड में 21000 रुपये व मुख्य मंत्री केअर फंड 5000 रुपये की सहायता दी है।राकेश मिश्रा अपने पुत्र हर्ष मिश्रा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी सैम्युल पाल एन को उक्त राशि का चेक सौंपा।श्री मिश्र ने बताया कि हमारे पुत्र को भारत सरकार बिना किराए के यूक्रेन से इस विषम परिस्थितियों में ले आयी जिससे हमारे परिवार व शुभचिंतको की खुशी लौट आयी हमने उन निर्णय की हमारे द्वारा दिये गए धन से सरकार किसी और के परिवार की खुशी लौटाएगी। ज्ञात होकि बीते गुरुवार को हर्ष मिश्रा यूक्रेन से पोलैंड के दिल्ली एयर पोर्ट पर उतरकर कर अपने घर पहुंचा था।
वही जलालपुर के यूक्रेन मे पढाई कर रहे छात्र की सकुशल घर वापसी होने से परिजनों मे खुशी की लहर दौड़ गयी है। जलालपुर नगर के मोहल्ला जफराबाद निवासी मसील जाफर यूक्रेन के युवानो फ़्रैंकिस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई कर रहा था।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने के कारण जलालपुर के कई छात्र यूक्रेन में फस गये थे। इस युद्ध के कारण पढ़ाई कर रहे छात्रों को बीच मे ही अपनी अपनी पढ़ाई छोड़कर अपने वतन को वापस आना पड़ा।