मिर्जापुर : जेवरात, नकदी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अहरौरा (मिर्जापुर)। पुलिस द्वारा एक नफर बाल अपचारी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी का पीली व सफेद धातु के जेवरात तथा नकदी ₹ 6,000.00/- पांच अदद मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। दिनांक 01.03.2022 को थाना अहरौरा पर अहरौरा खास डीह निवासी वादी शरदचन्द्र श्रीवास्तव पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा अज्ञात चोरो के विरूद्ध घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर अन्दर प्रवेश कर नक़दी व जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।

थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांक 05.03.2022 को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय हमराह एसआई गिरेन्द्र कुमार राय, हे0कां0 सीताराम यादव, हे0कां0 अनूप सिंह, हे0कां0 सचिन मौर्य, हे0कां0 सुशील सिंह, कां0 सुधाकर खरवार के साथ देखभाल थाना क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति मसरूफ थे कि मुखबिर के सूचना के आधार पर महमूदपुर तिराहे के पास से अभियुक्त सत्यम तिवारी उर्फ प्रियांशु पुत्र अभय तिवारी निवासी काजीपुर सैयदराजा थाना सैयदराज जिला चन्दौली के साथ एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया। जिनके कब्जे से सफेद धातु 607 ग्राम व पीली धातु 24.18 ग्राम के जेवरात के साथ नकदी ₹ 6,000 तथा 5 अदद मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें